मुख्यपृष्ठनए समाचारजो सजा मिलेगी मंजूर है ...कंगना से माफी नहीं मांगेंगे!

जो सजा मिलेगी मंजूर है …कंगना से माफी नहीं मांगेंगे!

रनौत को थप्पड़ मारने वाली सीआईएसएफ कर्मी के भाई का बड़ा बयान

भाजपा सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर थप्पड़ मारने वाली सीआईएसएफ जवान के भाई ने बड़ा बयान दिया है। कुलविंदर कौर के भाई शेर सिंह महीवाल ने कहा कि इस मामले को लेकर जांच पूरी हो चुकी है। अब फैसले का इंतजार है, लेकिन फैसले में पक्षपात नहीं होना चाहिए और दोनों पक्षों को सजा दी जानी चाहिए। कुलविंदर कौर के भाई शेर सिंह महीवाल ने एक वीडियो जारी कर आरोप लगाया कि मामले की जांच के दौरान बार-बार कुलविंदर कौर और उसके पति पर माफी मांगने का दबाव डाला गया ​था। लेकिन हम किस बात की माफी मांगें? हम आज भी कहते हैं कि न तो पहले माफी मांगी और न आगे मांगेंगे। जो सजा मिलेगी, वह भुगतने को तैयार हैं। लेकिन एकतरफा फैसला नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह मत भूलना कि परिवार सब भूल गया है। शेर सिंह महीवाल ने कहा कि इस मामले की जांच के लिए कंगना रनौत ने कोई अपील नहीं की है। यह जांच सीआईएसएफ कर रहा है। अगर सीआईएएसफ यह सोच रहा है कि इस मामले को ठंडे बस्ते में डाल देंगे या कुछ समय बाद लोग या पीड़ित परिवार भूल जाएगा और हम कुलविंदर कौर और उसके पति को डिसमिस करके घर भेज देंगे तो ऐसा बिल्कुल गलत है। कोई भी फैसला लेने से पहले कुलविंदर व उसके पति की १६ साल की सर्विस, पढ़ाई और जिंदगी के बारे में सोचना चाहिए।

अन्य समाचार