मुख्यपृष्ठविश्वकंबोडिया में चीनी देते थे हिंदुस्थान में ठगी का प्रशिक्षण! ...११ अंतर्राष्ट्रीय...

कंबोडिया में चीनी देते थे हिंदुस्थान में ठगी का प्रशिक्षण! …११ अंतर्राष्ट्रीय ठग गिरफ्तार

चाइनीज कंपनी द्वारा देशभर में की जा रही करोड़ों की साइबर ठगी का भंडाफोड़ हुआ है। पलवल की साइबर पुलिस ने अंतर्राष्ट्रीय साइबर ठगी गिरोह का भंडाफोड़ कर विभिन राज्यों से ११ ठगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, ठगों ने कंबोडिया में चाइनीज कंपनी से प्रशिक्षण लिया, जिसमें इन्हें डिजिटल अरेस्ट समेत अन्य तरह की ठगी सिखाई गई। अभी तक उक्त युवकों द्वारा की गई ७० करोड़ रुपए की ठगी का पता चला है। डीएसपी विशाल कुमार और साइबर थाना प्रभारी नवीन कुमार ने खुलासा करते हुए बताया कि देश में रोजाना इस कंपनी द्वारा करोड़ों की ठगी की जा रही है। देश के युवकों को इस कंपनी के एजेंट कमीशन देने के नाम पर फंसाते और इन्हें बाकायदा प्रशिक्षण दिलाने के लिए कंबोडिया भेजा जाता। बताया गया कि कंबोडिया में इन युवकों को ठगी के लिए प्रशिक्षित किया जाता। प्रशिक्षण के बाद यह युवक देश में फर्जी सिम खरीदते हैं। इसके अलावा लोगों को लालच देकर उनके नाम से खाते खुलवाए जाते हैं, फिर यह साइबर ठगी की जाती। जांच में यह भी सामने आया है कि इस कंपनी ने देशभर के सैकड़ों युवाओं को अपने चंगुल में फंसाया हुआ है। इस कंपनी द्वारा रोजाना देशभर में ठगी की जा रही है।

अन्य समाचार