सामना संवाददाता / मुंबई
भारतीय जनता पार्टी और महायुति हार के डर से बड़ी मात्रा में धन और शक्ति का दुरुपयोग कर रही है और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावडे को वसई विरार में मतदाताओं को पैसे बांटते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है। विनोद तावडे पर ५ करोड़ रुपए बांटने का आरोप लग रहा है, इसलिए कांग्रेस के महाराष्ट्र प्रभारी रमेश चेन्निथला ने मांग की है कि तावडे को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए। इस संबंध में बोलते हुए रमेश चेन्निथला ने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव अभियान में सत्तारूढ़ भाजपा और उसके सहयोगियों द्वारा सत्ता और धन का भारी दुरुपयोग किया जा रहा है। अभी तक तावडे को गिरफ्तार नहीं किया गया है। नियमों के मुताबिक, चुनाव प्रचार के बाद निर्वाचन क्षेत्र से बाहर का कोई व्यक्ति वहां नहीं रह सकता, लेकिन तावडे ने कहा है कि वह वसई विरार गए और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इसलिए उन्होंने स्वयं आचार संहिता का उल्लंघन करने की बात स्वीकार की है। मीडिया से मिली जानकारी और प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तावडे ने ५ करोड़ रुपए बांटे हैं। इसलिए उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए। सिर्फ वसई विरार में ही नहीं, बल्कि पूरे राज्य में बीजेपी और महायुति की ओर से पैसे बांटकर वोट खरीदने की कोशिश की जा रही है। चेन्निथला ने कहा कि निष्पक्ष चुनाव तभी होंगे जब चुनाव आयोग राज्य भर में हो रहे धन वितरण के खिलाफ कार्रवाई करेगा और धन बांटने वालों को गिरफ्तार करेगा।