मुख्यपृष्ठनए समाचारबीएमसी व्यस्त, ठेकेदार मस्त ... अब तक सड़क कंक्रीिंटग का काम नहीं...

बीएमसी व्यस्त, ठेकेदार मस्त … अब तक सड़क कंक्रीिंटग का काम नहीं हुआ शुरू! 

२०२३ से रुके हुए कार्य जस के तस
सामना संवाददाता / मुंबई
मुंबई मनपा जहां चुनावी कार्यों में व्यस्त है, वहीं ठेकेदार मस्त हैं। मुंबई में सड़क कंक्रीटिंग के पहले चरण के काम को पूरा करने के लिए ठेकेदारों ने भी अभी तक काम शुरू नहीं किया है। यह काम एक अक्टूबर से शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही थी,  लेकिन साल बीतने को आया, बावजूद इसके अभी तक काम शुरू नहीं हुआ है। चूंकि मुंबई मनपा का पूरा तंत्र इस समय चुनाव कार्यों में व्यस्त है। इसलिए ठेकेदार भी लापरवाही बरत रहे हैं। अत: २०२३ से रुके हुए कार्यों की स्थिति जस की तस है।
दो साल से रुके हुए हैं काम
मुंबई मनपा ने मुंबई की सभी सड़कों को कंक्रीट करने का प्रोजेक्ट अपने हाथ में लिया है। उसके तहत जनवरी २०२३ में प्रथम चरण में ३९२ किमी लंबी तो दूसरे चरण में ३०९ किमी लंबी सड़कों का कंक्रीटीकरण करने का निर्णय लिया गया। इसमें शहर के खंडों, पश्चिमी उपनगरों और पूर्वी उपनगरों की सड़कें शामिल हैं। हालांकि, शहरी क्षेत्र के पहले चरण के कार्य जिसके लिए २०२३ में कार्य आदेश दिए गए थे, अभी भी रुके हुए हैं।
ठेकेदार ने काम नहीं किया शुरू
पहले चरण के काम के लिए नियुक्त ठेकेदार का काम शुरू नहीं करने के कारण मनपा ने उसका ठेका रद्द कर दिया, इसके बाद मनपा ने टेंडर प्रक्रिया के जरिए दूसरे ठेकेदार को नियुक्त किया। विधानसभा चुनाव की आचार संहिता जारी होने से पहले ठेकेदार को कार्य आदेश दिया गया था। इन कार्यों को १ अक्टूबर से शुरू कर मई २०२५ तक पूरा करने का भी आदेश दिया गया, लेकिन दूसरी बार नियुक्त ठेकेदार ने अब तक काम शुरू नहीं किया है।
ठेकेदार ने जताई घाटे की आशंका
ठेकेदार का कहना है कि शहर में पहले चरण के काम की लागत १,६०० करोड़ रुपए आंकी गई है। उसके लिए मनपा ने इसी साल अगस्त माह में टेंडर आमंत्रित किए थे। इसमें सबसे कम बोली लगाने वाले ने ९ फीसदी अधिक दर पर टेंडर भरा था, लेकिन मनपा ने ठेकेदार से बातचीत कर उसे ४ प्रतिशत अधिक दर पर काम करने के लिए बाध्य किया, पर इस दर पर काम करना ठेकेदार के लिए संभव नहीं था इसलिए उसने अभी तक काम शुरू नहीं किया है।

अन्य समाचार