सामना संवाददाता / मुंबई
विधानसभा चुनाव में कोई अप्रिय घटना न घट सके, इसके लिए पुलिस पूरी तरह तैयार है। इसके लिए एमएमआर क्षेत्र में मतदान केंद्र और उसके आसपास के क्षेत्रों में पुलिस का कड़ा बंदोबस्त तो किया ही गया है, इसके साथ ही मतदाताओं पर नजर रखने के लिए ड्रोन भी तैनात किए गए हैं। ये ड्रोन आसमान से मतदाता केंद्रों के आसपास के क्षेत्रों में नजर रखेंगे। पुलिस कंट्रोल में हर ड्रोन जुड़ा रहेगा और पल-पल की जानकारी देता रहेगा। ऐसे में अगर कहीं भी कोई अप्रिय घटना देखने को मिली तो तुरंत वहां तैनात पुलिस को अलर्ट कर दिया जाएगा, ताकि संभावित गड़बड़ी को रोका जा सके। माना जा रहा है कि पुलिस की इस व्यवस्था के बाद किसी तरह की गड़बड़ी को आसानी से अंजाम नहीं दिया जा सकता।
मुंबई में ३० हजार पुलिसवालों की वोटिंग पर नजर!
आज कड़ी सुरक्षा में मतदान हो रहा है। किसी भी गड़बड़ी को रोकने के लिए पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। न सिर्फ जमीन, बल्कि आसमान से भी मतदाताओं के ऊपर नजर रखी जा रही है। इसके लिए मुंबई व आसपास के सभी पुलिस स्टेशनों को एक-एक ड्रोन दिया गया है। ये ड्रोन आसमान से मतदान केंद्रों के आसपास नजर रखेंगे।
मिली जानकारी के अनुसार, ड्रोन के अलावा पुलिस की सहायता के लिए गुजरात, उत्तराखंड और दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त कर्मियों को भी तैनात किया गया है। ठाणे के पुलिस आयुक्त आशुतोष डुंबरे ने बताया कि मतदान के दिन पुलिस भीड़ और महत्वपूर्ण स्थानों की ड्रोन से निगरानी करेगी और प्रत्येक पुलिस स्टेशन में कम से कम एक ड्रोन की व्यवस्था की गई है। बता दें कि विधानसभा चुनाव के लिए पोलिंग बूथ के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मुंबई में ३० हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। मुंबई पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मुंबई में वोटिंग के लिए अतिरिक्त पुलिस आयुक्त स्तर के ५ अधिकारी, २० पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) और ८३ सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) बंदोबस्त के दौरान विभिन्न टीमों का नेतृत्व कर रहे हैं। २५ हजार से ज्यादा पुलिस कॉन्स्टेबल, ३ रायट कंट्रोल पुलिस की टीम मुस्तैद है। इसके अलावा ट्रैफिक कंट्रोल के लिए १४४ पुलिस अधिकारी और एक हजार पुलिस कांस्टेबल को शहर में तैनात किया गया है। पुलिस ने बताया कि ४ हजार से ज्यादा होम गार्ड भी तैनात किए गए हैं।