मुख्यपृष्ठनए समाचाररंगई मंदिर में दादा गुरुदेव की पुण्यतिथि पर महाआरती हुई...हनुमान जी का...

रंगई मंदिर में दादा गुरुदेव की पुण्यतिथि पर महाआरती हुई…हनुमान जी का किया गया विशेष श्रृंगार

दीपक तिवारी / विदिशा

अनंत विभूषित परम पूज्य श्री परमेश्वर दास जी महाराज दादा गुरुदेव की पुण्यतिथि पर श्री दादाजी मनोकामना पूर्ण सिद्ध श्री हनुमान मंदिर रंगई रेलवे पुल विदिशा में मंगलवार को दोपहर महाआरती का भव्य आयोजन हुआ। इस अवसर पर हनुमान का विशेष श्रृंगार किया गया।
महामंडलेश्वर श्री विश्वंभरदास रामायणी जी महाराज के पावन सानिध्य में दादा गुरुदेव जी की पुण्यतिथि पर दोपहर हनुमान जी की महाआरती हुई। महाआरती से पूर्व हनुमान जी का पूजन और विशेष श्रृंगार किया गया। अनंत विभूषित परम पूज्य श्री परमेश्वर दास जी महाराज की पूजा अर्चना की गई। पुल के पास उनकी समाधि पर नमन वंदन के उपरांत प्रसादी लगाई गई। महाआरती के बाद विशाल भंडारा में प्रसादी वितरित की गई, जिसमें शिष्यों के अलावा नगर के भक्तों ने प्रसादी ग्रहण की। इसके अलावा देश के विभिन्न क्षेत्रों में बने संत श्री रामानंद आश्रमों में भी पूज्य दादा जी गुरुदेव की पुण्यतिथि पर महाआरती और भंडारों का आयोजन हिमालयवासी परम पूज्य स्वामी श्री अभिरामदासजी महाराज के सानिध्य में हुआ।

अन्य समाचार