कल यूपी की ९ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए। इस दौरान कई जगहों पर गड़बड़ी की खबरें आर्इं। इसमें प्रशासन और पुलिस की मिलीभगत साफ नजर आई। इस पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर सीधे हमला बोला और चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाकर अफसरों पर बरसते हुए कहा, ‘बीजेपी ये उपचुनाव वोट से नहीं, खोट से जीतना चाहती है। उन्होंने गड़बड़ी करनेवाले अफसरों को चेतावनी देते हुए कहा कि
गैरकानूनी कार्य करना दुर्भाग्यपूर्ण है और ऐसा करनेवाले आफसरों की पेंशन, पीएफ और इज्जत सब चली जाएगी।
अखिलेश ने दावा किया कि इस उपचुनाव का परिणाम सपा के पक्ष में आएगा, लेकिन कल कोर्ट को पैâसला इनके (अफसरों) के खिलाफ जाएगा। अखिलेश ने कहा, मुझे उम्मीद है कि चुनाव आयोग बेईमान अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करेगा। बीजेपी वाले वो लोग हैं कि जो खुद गड़बड़ी करा रहे हैं। बीजेपी के वोटर खुद नहीं निकल रहे हैं। उन्होंने कहा, गड़बड़ी करनेवाले सबकी नौकरी जाएगी। बेइमानी का ठप्पा लगाकर इनका जीवन बर्बाद हो जाएगा। मैंने चीफ इलेक्शन कमिश्नर से बात की है। उन्होंने बेइमानी करने वाले अधिकारियों की लिस्ट मांगी है और सुनने में ये भी आ रहा है कि खासकर मीरापुर विधानसभा में मैं उन अधिकारियों की जानकारी करूंगा, जिन्होंने आईडी कार्ड छीन लिया है। अखिलेश ने सीएम योगी आदित्यनाथ की तरफ इशारा करते हुए कहा, जनता तो इनके खिलाफ है ही, इनके अपने लोग भी इनके खिलाफ हैं।