मुख्यपृष्ठनए समाचारविदेश जाते ही बदले मोदी के सुर...हिंदुस्थान में एक हैं तो सेफ...

विदेश जाते ही बदले मोदी के सुर…हिंदुस्थान में एक हैं तो सेफ हैं… ब्राजील में वसुधैव कुटुंबकम्!

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने `बंटेंगे तो कटेंगे’ का नारा बुलंद किया था। पीएम नरेंद्र मोदी ने `एक हैं तो सेफ हैं’ का एलान किया। हालांकि, विदेश जाते ही पीएम मोदी के सुर बदल गए हैं और लगता है उन्हें यह एहसास हो गया है कि पूरी दुनिया एक परिवार है। तभी तो हिंदुस्थान में रहते हुए `एक हैं तो सेफ हैं’ कहनेवाले पीएम मोदी ब्राजील में `वसुधैव कुटुंबकम्’ की बात कर रहे हैं। दरअसल, ब्राजील में चल रहे `जी-२०’ शिखर सम्मेलन में मोदी ने `वसुधैव कुटुंबकम’ का नारा दिया है। भारत ने पिछले साल जी-२० शिखर सम्मेलन की मेजबानी की थी। इस वर्ष ब्राजील मेजबान देश है। यह सम्मेलन रियो डी जनेरियो शहर में चल रहा है। इस सम्मेलन में पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन समेत २० देशों के प्रमुख शामिल हुए हैं।
ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डी सिल्वा ने गरीबी, भूख और जलवायु परिवर्तन जैसे संकटों के समाधान के आह्वान के साथ सम्मेलन की शुरुआत की। सम्मेलन में आए राष्ट्राध्यक्षों का स्वागत किया।

अन्य समाचार