मुख्यपृष्ठनए समाचारयूपी में पोलिंग कम...बढ़ी भाजपा की धड़कन!..सपा कार्यकर्ताओं की शिकायत पर 5...

यूपी में पोलिंग कम…बढ़ी भाजपा की धड़कन!..सपा कार्यकर्ताओं की शिकायत पर 5 पुलिसकर्मी निलंबित

मनोज श्रीवास्तव / लखनऊ

यूपी उपचुनाव में शाम पांच बजे तक 50 प्रतिशत लोगों ने भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल नहीं किया है। सभी नौ सीटों पर 49.3 प्रतिशत मतदान हुआ है। गाजियाबाद में सबसे कम केवल 33.30 प्रतिशत लोगों ने वोट डाले हैं। सबसे ज्यादा वोटिंग मुजफ्फरनगर की मीरापुर में हुआ है। यहां बवाल के बीच 57.02 प्रतिश वोट पड़े हैं। इसके बाद मुरादाबाद की कुंदरकी में 57.32 प्रतिशत वोटिंग हुई है। अंबेडकरनगर की कटेहरी में 56.69 प्रतिशत लोगों ने वोट डाला है। मैनपुरी की करहल में 53.92 प्रतिशत वोटिंग हुई। मिर्जापुर की मझवां में 50.41 प्रतिशत और कानपुर की सीसामऊ में 49.3 फीसदी वोटिंग हुई। अलीगढ़ की खैर में 46.55 फीसदी, प्रयागराज की फूलपुर में 43.43 फीसदी और गाजियाबाद में 33.30 प्रतिशत वोटिंग हुई। हालांकि यह आकड़ा शाम पांच बजे तक का ही है। पांच बजे के बाद भी कुछ केंद्रों के अंदर वोटर कतार में खड़े थे। ऐसे में कुछ वोटिंग प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद है।
निर्वाचन आयोग के अनुसार, मतदान के दिन विभिन्न राजनैतिक दलों और उम्मीदवारों से प्राप्त शिकायतों का तत्परता से जांच कराकर निस्तारण कराया गया। शिकायतों के आधार पर प्रदेश में 5 पुलिसकार्मिकों को निलम्बित किया गया है। उपचुनाव में आज कुल 90 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में कैद हो जाएगा। सबसे ज्यादा 14 उम्मीदवार गाजियाबाद विधानसभा क्षेत्र से हैं, जबकि सबसे कम 5-5 उम्मीदवार खैर (सुरक्षित) और सीसामऊ सीट पर हैं।
पिछले विधानसभा चुनाव (2022) में, सपा ने सीसामऊ, कटेहरी, करहल और कुंदरकी सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि भाजपा ने फूलपुर, गाजियाबाद, मझवां और खैर सीटों पर कब्जा जमाया था। मीरापुर सीट पर राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) का कब्जा था, जो अब भाजपा का सहयोगी दल बन चुका है। इस उपचुनाव में मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और समाजवादी पार्टी (सपा) के बीच है। लोकसभा चुनाव के बाद यह पहली चुनावी लड़ाई है, जिसमें कांग्रेस ने खुद को बाहर रखा है और समाजवादी पार्टी (सपा) का समर्थन किया है। वहीं, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सभी नौ सीटों पर अपने उम्मीदवारों को उतारते हुए अकेले चुनावी मैदान में है।

अन्य समाचार