मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृति‘सोशल इनोवेटर फेलोशिप प्रोग्राम’ के विजेताओं को किया सम्‍मानित

‘सोशल इनोवेटर फेलोशिप प्रोग्राम’ के विजेताओं को किया सम्‍मानित

सामना संवाददाता / मुंबई

प्रमुख मोशन टेक्‍नोलॉजी कंपनी शैफलर इंडिया ने ‘बडी’ स्‍टडी फाउंडेशन’ के सहयोग में ‘शैफलर इंडिया सोशल इनोवेटर फेलोशिप प्रोग्राम’ के 2024 संस्‍करण के विजेताओं की घोषणा कर दी है। इसका लक्ष्‍य अनूठे संवहनीय समाधानों को विकसित कर रहे सामाजिक उद्यमियों का सम्‍मान करना और उन्‍हें इनाम देना है। इन समाधानों में समाज का बड़े पैमाने पर कल्‍याण करने और उस पर सकारात्‍मक असर डालने की क्षमता होनी चाहिए। यह शैफलर इंडिया की प्रमुख कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्‍मेदारी (सीएसआर) की पहल ‘होप’ का भी हिस्‍सा है। इससे स्‍वास्‍थ्‍यरक्षा, पेशेवर कौशल विकास, धरोहर तथा पर्यावरण के संरक्षण और समाज के सशक्तिकरण के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता मजबूत होती है।
अपने तीसरे संस्‍करण में इस साल के फेलोशिप प्रोग्राम ने विभिन्‍न संस्‍थानों जैसे आईआईटी, आईआईएम, एनआईटी, गैर-लाभकारी संगठन और शुरुआती अवस्‍था के स्‍टार्टअप्‍स के 18 से 35 साल के आवेदकों को आमंत्रित किया था । उन्‍हें छह महत्‍वपूर्ण कैटेगरीज में अपने आइडिया और प्रोटोटाइप सॉल्‍यूशंस पेश करने थे। इनमें पर्यावरणीय स्थिरता, नवीकरण-योग्‍य ऊर्जा, कार्बन न्‍यूट्रैलिटी, चक्रीय अर्थव्‍यवस्‍था, प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन और सामाजिक क्षेत्र में टेक्‍नोलॉजी का प्रयोग शामिल था। भाग लेने वाले योग्‍य लोगों में ऐसे व्‍यक्ति या समूह शामिल थे, जिन्‍हें जांच की कठोर प्रक्रिया से गुजरना पड़ा। इसमें लाइव वीडियो प्रोटोटाइप डेमो के कठोर मूल्‍यांकन और कई राउंड हुए।

अन्य समाचार