उत्तर प्रदेश में ९ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के बीच मैनपुरी से सांसद और समाजवादी पार्टी नेता डिंपल यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि प्रशासन मनमानी कर रहा है। वहीं यूपी उपचुनाव पर समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने कहा, ‘भारतीय जनता पार्टी हार रही है और जिस तरह की अफवाहें वो लगातार पैâला रहे हैं उससे पता चलता है कि वो बुरी तरह हार रहे हैं। बीजेपी की गुंडागर्दी लगातार चल रही है और जहां-जहां चुनाव हो रहे हैं, हमने देखा है कि पूरा प्रशासन बीजेपी के एजेंट की तरह काम कर रहा है, अगर ऐसी घटनाएं हो रही हैं, जहां लोगों को वोट देने से रोका जा रहा है, तो मुझे लगता है कि यह बहुत गंभीर मामला है। सांसद ने कहा कि वे (बीजेपी) लोकसभा चुनाव हार चुके हैं और कहीं न कहीं डरे हुए हैं, इसलिए पूरा प्रशासन लगा रहे हैं। मुझे नहीं लगता कि इस (बटेंगे तो कटेंगे) नारे को कोई जगह मिलेगी। इस बार हमारे पीडीए वोटर तैयार हैं और आने वाले समय में उत्तर प्रदेश से बीजेपी को हटाने का काम करेंगे।