इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। दोनों के बीच आज पर्थ में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में क्लीन स्वीप झेलने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए जमकर पसीना भी बहाया। ऐसे में अब टीम इंडिया को पर्थ में फतह करनी ही होगी। दोनों देशों के बीच १९९६ से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। लेकिन इस बार सीरीज का पहला मैच इस
ट्रॉफी के इतिहास का सबसे खास मैच होने वाला है। इस मुकाबले में एक ऐसा नजारा देखने को मिलेगा, जो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में इससे पहले कभी भी देखने को नहीं मिला था। इस मुकाबले में जैसे ही टॉस होगा तो एक अनोखा रिकॉर्ड बन जाएगा। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया की कमान पैट कमिंस के हाथों में है, वहीं सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया की कप्तानी जसप्रीत बुमराह करेंगे। दरअसल, रोहित शर्मा इस सीरीज के लिए अभी तक टीम के साथ नहीं जुड़े हैं। ऐसे में जसप्रीत को ये बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। यानी सीरीज के पहले मैच में दोनों ही टीमों की कमान तेज गेंदबाजों के हाथों में होगी। ये नजारा इंटरनेशनल क्रिकेट की दुनिया में काफी कम ही देखने को मिलेगा।
तेज गेंदबाज, टेस्ट मैच के कप्तान
सीरीज का पहला मैच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में जब जसप्रीत बुमराह और पैट कमिंस टॉस करने के लिए उतरेंगे तो ये इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाएगा। दरअसल, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के इतिहास में ये पहला मौका होगा, जब दो तेज गेंदबाज एक ही मुकाबले में कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में इससे पहले ये नजारा कभी भी देखने को नहीं मिला था।