मुख्यपृष्ठनए समाचारमोदी ने अडानी को बिजली ठेका दिलाने के लिए बनाया दबाव ...‘आप’...

मोदी ने अडानी को बिजली ठेका दिलाने के लिए बनाया दबाव …‘आप’ सांसद संजय सिंह का गंभीर आरोप

सामना संवाददाता / नई दिल्ली
अडानी समूह के प्रमुख गौतम अडानी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला एक कांट्रेक्ट से जुड़ा है। अमेरिका में अपनी कंपनी को कॉन्ट्रेक्ट दिलाने के लिए भारत सरकार के अधिकारियों को २६५ मिलियन डॉलर की रिश्वत देने का आरोप है।
इसे लेकर न्यूयार्क में एक आपराधिक मामला दर्ज किया गया था। न्यूयार्क के फेडरल कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान गौतम अडानी समेत ८ लोगों पर अरबों की धोखाधड़ी के आरोप लगे हैं। इस योजना में अडानी पर करोड़ों की धोखाधड़ी करने और रिश्वत देने के आरोप लगे हैं। इसी बीच ‘आम आदमी पार्टी’ के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने गौतम अडानी और मोदी सरकार पर हमला बोला है।
आप सांसद संजय ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए अडानी समूह पर बड़े आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने अडानी को बिजली ठेका दिलाने के लिए दबाव बनाया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मोदी जी जहां भी जाते हैं, वहां वह भारत का नहीं बल्कि अपने मित्र अडानी का लाभ देखते हैं। संजय सिंह ने कहा कि अमेरिका में अडानी के खिलाफ जो मामला सामने आया है, वह बेहद ही आश्चर्यजनक है। मोदी जी ने अपने दोस्त को बिजली ठेका दिलाने के लिए दबाव बनाया। इसके साथ ही अडानी ने अधिकारियों को २,१०० करोड़ से ज्यादा की रिश्वत भी दी।
संजय सिंह ने कहा कि इस मामले की अमेरिका में पिछले २ साल से जांच चल रही थी और इसमें सामने आया कि गौतम अडानी के भतीजे सागर अडानी ने अधिकारियों को रिश्वत खिलाई और इसके साक्ष्य भी मिले हैं। अब अमेरिका में गौतम अडानी और सागर अडानी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है। बीजेपी वाले इन्हीं अडानी के साथ खड़े हैं।

इसके साथ ही संजय सिंह ने अडानी समूह पर बीजेपी सरकार के सहयोग से महंगी बिजली बेचने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि माननीय सुप्रीम कोर्ट को नरेंद्र मोदी की जांच करानी चाहिए। नरेंद्र मोदी और बीजेपी की शह पर ही गौतम अदाणी ने कई राज्यों को महंगी बिजली बेची है। गौतम अडानी की कंपनी को ठेका देने वाले अधिकारियों, गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर अडानी को गिरफ्तार किया जाए।

अन्य समाचार