मुख्यपृष्ठनए समाचारमहंगाई का चटका! ... सीएनजी की कीमत बढ़ी ... आम जनता की कटेगी...

महंगाई का चटका! … सीएनजी की कीमत बढ़ी … आम जनता की कटेगी जेब

सामना संवाददाता / मुंबई
विधानसभा के लिए मतदान प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इसके दो दिन बाद ही महाराष्ट्र की जनता को महंगाई का चटका लगा है। महानगर गैस लिमिटेड ने सीएनजी की कीमत में दो रुपए की बढ़ोतरी कर दी है। मुंबई और इसके आस-पास के परिसरों में सीएनजी ७७ रुपए प्रति किलो की दर से मिलेगी। इस बढ़ोतरी के साथ ही एक बार फिर से आम जनता की जेब कटेगी।
उल्लेखनीय है कि दाम बढ़ने से न केवल सीएनजी से चलने वाले वाहन चालकों की जेब, बल्कि आम आदमी के बजट पर भी असर पड़ेगा। सीएनजी पर चलने वाले ऑटोरिक्शा और टैक्सी चालकों की लागत में वृद्धि के कारण किराया भी बढ़ने की संभावना है। बढ़ती महंगाई की मार झेल रहे आम उपभोक्ताओं और कारोबारियों के सामने एक और चुनौती खड़ी हो गई है। मुंबई में पहले सीएनजी की कीमत ७५ रुपए प्रति किलो थी, जो अब ७७ रुपए प्रति किलो हो गई है। हालांकि, इस घोषणा का सीधा असर महानगर गैस लिमिटेड के शेयरों पर पड़ा है। एमजीएल के शेयरों में करीब ३ फीसदी की बढ़त दर्ज की गई और यह १,१६० रुपए के करीब कारोबार कर रहा है। यह बढ़ोतरी घरेलू गैस आपूर्ति को कम करने के सरकार के पैâसले के बाद हुई है, जिससे कंपनी को सीएनजी दरें बढ़ाने के लिए मजबूर होना पड़ा है।
सरकार के पैâसले के बाद बढ़ गर्इं कीमतें
सरकार ने शहरी गैस वितरण कंपनियों के लिए प्रशासनिक मूल्य यंत्रणा गैस आपूर्ति में २० फीसदी की कमी कर दी है। यह कटौती लगातार दूसरे महीने की गई है। जानकारों का मानना ​​है कि इस पैâसले से एमजीएल और आईजीएल जैसी कंपनियों के मुनाफे पर असर पड़ेगा।
भविष्य में फिर बढ़ सकती हैं कीमत
फिलहाल सीएनजी की कीमत में २ रुपए का इजाफा हुआ है। विशेषज्ञों के मुताबिक, एपीएम गैस आपूर्ति में कमी को पूरा करने के लिए सीएनजी की कीमतों में ८-१० फीसदी की बढ़ोतरी करनी होगी। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड भी जल्द ही कीमतें बढ़ा सकती है।

 

अन्य समाचार