मुख्यपृष्ठग्लैमरराजनीति को ना...ना

राजनीति को ना…ना

आज हर कोई राजनीति में सक्रिय होना चाहता है, लेकिन ‘मस्त-मस्त’ गर्ल रवीना टंडन खुद को मिलनेवाले ऑफर्स को ना ना कहते हुए हर बार ठुकरा देती हैं क्योंकि वो जानती हैं कि सच इतना कड़वा होता है कि ये न तो हर किसी को बर्दाश्त होता है और न ही हजम, जबकि झूठ के हजार यार होते हैं। अपनी बेबाकी के लिए मशहूर रवीना का एक वीडियो इन दिनों दोबारा वायरल हो रहा है, जिसमें वो राजनीति में अपने प्रवेश न करने के बारे में बात करती नजर आती हैं। दूसरे कलाकारों की तरह उन्हें भी कई बार राजनीति में जाने का ऑफर मिला, लेकिन हर बार उन्होंने इसलिए मना कर दिया क्योंकि उन्हें लगता था कि अगर मैं राजनीति में गई तो मेरी सच्चाई की वजह से कोई मुझे गोली मार देगा। वीडियो में रवीना ने बताया कि एक समय ऐसा भी था जब राजनीति सक्रिय होने के लिए वो गंभीरता से विचार कर रही थीं, लेकिन अपनी ईमानदारी वाली नीति के चलते उन्होंने उन ऑफर्स को अस्वीकार कर दिया क्योंकि रवीना सच को झूठ में नहीं बदल सकती थीं। बकौल रवीना, मुझे जो नापसंद है वो मेरे चेहरे पर झलकता है और मैं उसके लिए लड़ना शुरू कर देती हूं। आज दुनिया में ईमानदारी की कोई नीति नहीं है इसलिए जब भी मुझे राजनीति में शामिल होने के लिए कोई कहता है तो मैं कह देती हूं कि मैं आई तो बहुत जल्द मेरी हत्या कर दी जाएगी।

अन्य समाचार