मुख्यपृष्ठनए समाचारसीएम पद को लेकर मविआ में कोई विवाद नहीं ...राहुल गांधी, शरद...

सीएम पद को लेकर मविआ में कोई विवाद नहीं …राहुल गांधी, शरद पवार और उद्धव ठाकरे मिलकर करेंगे तय -जीतेंद्र आव्हाड

सामना संवाददाता / मुंबई
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले महायुति और महाविकास आघाड़ी के नेता अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं। इस बीच शरद पवार गुट के नेता जीतेंद्र आव्हाड ने एनडीए यानी महायुति की जीत के दावे को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार जनता के समर्थन के आधार पर बनती है। राकांपा (शरदचंद्र पवार) के उम्मीदवार जीतेंद्र आव्हाड ने लोकसभा चुनाव का जिक्र करते हुए एनडीए को घेरा। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने दावा किया था कि वे ४०० सीटें पार कर लेंगे, लेकिन वे २४० पर आ गए। सरकार जनाधार से बनती है। उन्होंने आगे कहा, ‘ऐसे दावे करने से वास्तविकता नहीं बदलती। सरकार जनता के समर्थन के आधार पर बनती है तो वास्तव में जनाधार किसे मिलनेवाला है ये स्पष्ट है। सीएम चेहरे को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि महाविकास आघाड़ी में सीएम को लेकर कोई विवाद नहीं है और न कोई करेगा। इसमें तीन नेता हैं- राहुल गांधी, शरद पवार और उद्धव ठाकरे। ये सभी साथ में बैठेंगे और ये जो कहेंगे, वही हमारा नेता होगा। जीतेंद्र आव्हाड ने कहा कि अब काहे का डर। बहुत डर-डर के जी लिए हैं। डराओगे तो कितना डराओगे। मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘बोलने के लिए तो मैं भी कह सकता हूं कि मुख्यमंत्री बनूंगा। एक मिनट के लिए मुझे भी ये अच्छा लगता है और मैं भी बोल देता हूं।

 

अन्य समाचार