पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत लगभग नई टीम लेकर उतरा है। ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी और तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने पर्थ टेस्ट में डेब्यू किया और पहले मुकाबले में ही छा गए। रेड्डी ने जहां अपने बल्ले से टीम को सहारा दिया तो गेंदबाजी करते हुए हर्षित ने ऑस्ट्रेलिया के धुरंधरों के पसीने छुड़ा दिए। भारत के लिए पहला टेस्ट मैच खेलने उतरे हर्षित राणा ने अपनी तेज गेंद से ऑस्ट्रेलिया के धुरंधरों को सोचने पर मजबूर कर दिया। टीम के अनुभवी बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन को पहला ओवर करते हुए उन्होंने एक भी गेंद छूने नहीं दिया। छह की छह गेंद को ऑस्ट्रेलियाई धुरंधर देखता रह गया और रन नहीं पाया। हर्षित की तेज रफ्तार बॉल और सटीक लाइन लेंथ के आगे भारतीय टीम के सबसे बड़े दुश्मन ट्रेविस हेड ने घुटने टेक दिए। ११ रन के स्कोर पर अंदर आती तेज पर हेड चूके और हर्षित ने गिल्लियां बिखेर दी। इस बल्लेबाज ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में भारतीय टीम के खिलाफ धमाकेदार पारी खेल हार का वार किया था।