सामना संवाददाता /मुंबई,
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का परिणाम अनपेक्षित है, ऐसा कहना है शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता आदित्य ठाकरे का। इसके साथ ही उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि राज्य में मतदान महाराष्ट्र की जनता ने किया या यह ईवीएम ने किया है। मीडिया से बातचीत में आदित्य ठाकरे ने कहा कि यह सवाल बना हुआ है कि यह मतदान महाराष्ट्र की जनता ने किया है या ईवीएम ने। इस पर हम चर्चा करेंगे। लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र ने हमें आशीर्वाद दिया था, लेकिन विधानसभा में वह आशीर्वाद नहीं मिला। इसका हमें गंभीरता से विचार करना होगा। साथ ही यह भी देखना होगा कि ईवीएम ने कितनी भूमिका निभाई। आदित्य ठाकरे ने ईवीएम की भूमिका पर शक जताते हुए कहा कि चुनाव प्रक्रिया की प्रामाणिकता की जांच करना बेहद जरूरी है। हार के बावजूद आदित्य ठाकरे ने भविष्य में जीत का भरोसा जताते हुए कहा कि जनता का भरोसा हमारे साथ है और हम फिर से जीतेंगे। यह लड़ाई सिर्फ सरकार बनाने की नहीं, बल्कि महाराष्ट्र के हितों की रक्षा करने की है।