अभिनेत्री शिल्पा शट्टी को खबरों में बने रहने का शौक है। वैसे इन दिनों उनका वक्त तो विवादास्पद खबरों में लिपटा रहता है। और जो कुछ बचता है उसमें शिल्पा खुद चुटकी लेते हुए बयानबाजी कर डालती हैं। वैसे शिल्पा ने ये हालिया बयानबाजी कोई सार्वजनिक तौर पर नहीं की थी, बल्कि यह एक प्राइवेट चैट था। मगर चीची के पेट में हजम हो तब न। असल में शिल्पा ने चीची के पैर में गोली लगने के बाद एक तीखा सवाल पूछ लिया था। अब खुद चीची ने बताया है कि जब उन्हें गोली लगी थी तब शिल्पा शेट्टी उन्हें देखने पहुंची थीं। वहां आकर उन्होंने पूछा, ‘चीची, गोली कैसे लगी? सुनीता कहां थी?’ मैंने कहा, ‘सुनीता मंदिर गई थी।’ इस पर शिल्पा हैरान रह गर्इं। वह मुझसे बोलीं, ‘तो फिर गोली किसने मारी?’ इस पर मैं हैरान रह गया।’ अब शिल्पा-चीची के इस संवाद पर आप कुछ कहना चाहेंगे?