लोगों को बस एक ही चीज जानने में दिलचस्पी रहती है कि फलां की शादी हुई कि नहीं? नहीं हुई तो क्यों नहीं हुई? आगे कब शादी करने का इरादा है वगैरह। अब किसी कुंवारे या कुंवारी से ऐसे सवाल बार-बार पूछे जाएंगे तो वह भी जवाब देते-देते बोर हो जाएगा न। सलमान तो खैर बोर हो-होकर बुढ़ापे के दहलीज पर जा पहुंचे हैं। अभिनेत्री अक्षरा सिंह भी ऐसे सवालों से बोर हो चुकी हैं। हाल ही में अक्षरा सिंह से एक रिपोर्टर ने फिर यही सवाल पूछा, ‘आप शादी कब करेंगी?’ अब अक्षरा का जवाब वायरल हो गया है। अक्षरा ने कहा, ‘मैं बहुत छोटी हूं अभी। आप क्यों चाहती हैं कि मैं शादी कर लूं। फिलहाल जितनी ऑडियंस हैं, खासकर लड़कों को मैं दीवाना बनाने में लगी हूं।’ अब किसी बच्ची से ऐसे सवाल पूछना तो बुरी बात कही जाएगी जी।