मुख्यपृष्ठसमाचारसुल्तानपुर में निपुण बनने के लिए ६१,६६४ बच्चों ने दी परीक्षा

सुल्तानपुर में निपुण बनने के लिए ६१,६६४ बच्चों ने दी परीक्षा

 

•आज होगी चौथी से कक्षा ८ तक के बच्चों की परीक्षा

विक्रम सिंह/सुल्तानपुर

यूपी के बेसिक शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा तीन तक के बच्चों की ‘निपुण’ परीक्षा आयोजित की। जिसमें इकसठ हजार छह सौ चौंसठ विद्यार्थियों ने सोमवार को इस परीक्षा में हिस्सा लिया।

सुल्तानपुर के शहर व ग्रामीणांचल के परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा एक से तीन तक के बच्चों के निपुण असेसमेंट टेस्ट के अन्तर्गत इस परीक्षा में कक्षा एक के कुल १६६८० बच्चों के सापेक्ष १५६०१ बच्चे, कक्षा २ में कुल १९५११ बच्चों के सापेक्ष १८४८२ बच्चे व कक्षा ३ में कुल २९२५७ बच्चों के सापेक्ष २७५८१ बच्चों ने परीक्षा दी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उपेन्द्र गुप्त ने बताया कि इस परीक्षा के माध्यम से बच्चों ने कितना सीख लिया है ? इसका आकलन किया जा रहा है। जो बच्चे सीखने में पिछड़ रहे हैं, उन्हें अपेक्षित सपोर्ट के लिये शिक्षकों द्वारा उपचारात्मक शिक्षण किया जाएगा। इस टेस्ट में प्रदेश स्तर से दिए गए निर्देश के क्रम में ओएमआर शीट व प्रश्नपत्र आधारित परीक्षा शुचिता के साथ सम्पन्न हुई। मंगलवार को कक्षा ४ से कक्षा ८ के बच्चों की नेट परीक्षा करायी जाएगी।

इस परीक्षा से संबंधित ओएमआर शीट व प्रश्नपत्र सभी विद्यालयों में पहुँचा दिया गया है। आपने बताया कि परीक्षा के दौरान किसी भी समस्या के समाधान के लिए ब्लाक व जनपद स्तर पर कंट्रोल रूम बनाया गया है। जिला समन्वयक (प्रशिक्षण) अपेक्षा त्रिपाठी ने बताया कि पहली से कक्षा ३ तक के बच्चों के सीखने का आकलन प्रश्नपत्र के आधार पर प्रश्न पूछकर ओएमआर शीट पर शिक्षक द्वारा काली पेन से गोले को काला किया गया। इसके बाद परख एप के माध्यम से ओएमआर शीट को स्कैन करते हुए डाटा को सिंक किया गया। अब कक्षा ४ से ८ के बच्चों को पेपर व ओएमआर शीट दी जाएगी और बच्चे स्वयं ओएमआर शीट पर अपने उत्तर को अंकित करेंगे। परीक्षा के उपरांत प्रश्नपत्र बच्चों को दे दिया जाएगा और ओएमआर शीट को स्कैन करते हुए इसे विद्यालय में दो माह तक सुरक्षित रखा जाएगा। परीक्षा का अनुश्रवण जनपदीय अधिकारी, जिला समन्वयक,खण्ड शिक्षा अधिकारी, डायट मेंटर,एस आर जी व एआरपी द्वारा किया गया।

अन्य समाचार