मुख्यपृष्ठनए समाचारपहले ही दिन हंगामा हो गया... अडानी मुद्दे पर चर्चा से डरी...

पहले ही दिन हंगामा हो गया… अडानी मुद्दे पर चर्चा से डरी बीजेपी!

लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही हुई स्थगित
केंद्र सरकार पर जमकर बरसा विपक्ष

संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार, २५ नवंबर २०२४ से शुरू हो गया है, जो २० दिसंबर तक चलेगा। इस सत्र में पांच नए विधेयक पेश किए जाएंगे, जबकि वक्फ (संशोधन) समेत ११ अन्य विधेयकों को चर्चा के लिए सूचीबद्ध किया गया है। सरकार इन विधेयकों को पास कराने की कोशिश में है, लेकिन विपक्ष कुछ अहम मुद्दों को लेकर आक्रामक रुख अपनाए हुए है, जिससे सत्र के दौरान हंगामे की संभावना बनी हुई है। पहले ही दिन अडानी समूह के खिलाफ अमेरिका में लगे आरोपों और संभल मुद्दे पर चर्चा को लेकर कांग्रेस और सपा के सांसदों ने जोरदार हंगामा किया। इसके बाद लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई। अब बुधवार, २७ नवंबर को कार्यवाही फिर से शुरू होगी। सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं, क्योंकि विपक्षी दल सरकार से इन मुद्दों पर जवाब मांग रहे हैं।
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने इस संबंध में कहा, `सभी विपक्षी दलों ने अडानी मुद्दे पर चर्चा करने का पैâसला किया था, लेकिन सरकार इसके लिए तैयार नहीं थी, इसलिए संसद के दोनों सदनों का सत्र स्थगित कर दिया गया है। देखते हैं, आगे क्या होता है?’ इस सत्र में केंद्र सरकार कई महत्वपूर्ण विधेयकों को पारित कराने की कोशिश करेगी, जिनमें वक्फ बिल समेत १६ विधेयक शामिल हैं। वक्फ बिल पर विपक्षी दलों के विरोध का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा बैंकिंग (संशोधन) विधेयक और रेलवे (संशोधन) विधेयक भी पेश किए जाएंगे, जिनको पिछले सत्र में लोकसभा में पेश किया गया था, लेकिन वे पारित नहीं हो पाए थे। राज्यसभा में भारतीय वायुयान विधेयक भी पेश किया जाएगा, जिसे मानसून सत्र में लोकसभा से मंजूरी मिल चुकी है।

अन्य समाचार