मुख्यपृष्ठग्लैमरए.आर. हैं पिता समान

ए.आर. हैं पिता समान

ए.आर. रहमान और उनकी पत्नी सायरा के तलाक के कुछ घंटों बाद ही रहमान की बेसिस्ट मोहिनी डे ने जैसे ही अपने पति मार्क हार्टसच से अलगाव की घोषणा की अफवाहों का बाजार गर्म हो गया। लोगों के कान खड़े हो गए और लोग तिल का ताड़ बनाने में जुट गए। खैर, रहमान और मोहिनी को लेकर उड़ रही अफवाहों पर सायरा के बाद अपनी चुप्पी तोड़ते हुए अब मोहिनी ने लोगों से अपील की है कि वे बेसिर-पैर की अफवाहें न पैâलाएं। ए.आर. रहमान को अपना रोल मॉडल बतानेवाली मोहिनी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ए.आर. उनके पिता की तरह हैं और एक-दूसरे के लिए उनके दिलों में बेहद इज्जत है। उनकी बेटी मेरी उम्र की है। मोहिनी ने वैâप्शन में लिखा, ‘मेरे और ए.आर. रहमान के खिलाफ इतनी सारी गलत सूचनाएं, निराधार धारणाएं और दावों को देखना अविश्वसनीय है। यह देखना निराशाजनक है कि लोगों में इस तरह के भावनात्मक मामलों के प्रति सहानुभूति नहीं है। कृपया, झूठे दावे बंद कर हमारी निजता का सम्मान करें।’ सहानुभूति और लोगों को, लगता है मोहिनी आपने फिल्म ‘अमर प्रेम’ का वो गाना नहीं सुना, ‘कुछ तो लोग कहेंगे लोगों का काम है कहना…!’

अन्य समाचार