– यूपी में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में घोटाला
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में मंगलवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत ५४३ गरीब बेटियों की शादी कराई गई, लेकिन इस आयोजन के दौरान एक बड़ी चूक और भ्रष्टाचार का मामला सामने आया। आरोप है कि समाज कल्याण विभाग द्वारा इन बेटियों को दिए गए उपहार नकली और घटिया गुणवत्ता के थे, जिससे सरकार की योजना पर सवाल खड़े हो गए हैं। इस घटना ने बस्ती से लेकर लखनऊ तक हलचल मचा दी है और भ्रष्टाचार के इस मामले में अब जांच की मांग की जा रही है।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का उद्देश्य गरीब बेटियों की शादी में सहायता करना है, ताकि वे अपने जीवन की शुरुआत बेहतर तरीके से कर सकें। सरकार इन बेटियों को उपहार और ५१ हजार रुपए की आर्थिक सहायता देती है। इन उपहारों में आईएसआई रजिस्टर्ड आभूषण, शृंंगार के सामान, कुकर, ५ मीटर लंबी साड़ी और अन्य आवश्यक वस्तुएं शामिल होती हैं। लेकिन बस्ती में आयोजित इस शादी समारोह के दौरान उपहार में दिए गए सामान की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे। आरोप है कि अधिकारियों और ठेकेदारों ने इस योजना का दुरुपयोग किया और गरीब बेटियों को नकली आभूषण, घटिया साड़ी, नकली लिपस्टिक, शीशे, बर्तन और अन्य सामान थमा दिए।