मुख्यपृष्ठनए समाचार४० हजार करोड़ के मालिक, अब मांग रहे भिक्षा!

४० हजार करोड़ के मालिक, अब मांग रहे भिक्षा!

मलेशिया के टेलीकॉम दिग्‍गज आनंद कृष्‍णन के बेटे वेन जान सिरिपानयो ने अपने पिता की दौलत और ग्‍लैमरस जिंदगी को ठुकराते हुए बौद्ध भिक्षुक बनकर सबको चौंका दिया है। आनंद कृष्‍णन मलेशिया के तीसरे सबसे बड़े रईस आदमी हैं। उनकी ४० हजार करोड़ से अधिक की संपत्ति है। वह पूर्व टेलीकॉम कंपनी एयरसेल के मालिक रहे हैं। एयरसेल ने मशहूर आईपीएल टीम चेन्‍नई सुपर किंग्‍स को एक समय में स्‍पान्सर किया था। आनंद कृष्‍णन का बिजनेस टेलीकॉम के अतिरिक्‍त सैटेलाइट, मीडिया, ऑयल, गैस और रियल एस्‍टेट सेक्‍टर में भी फैला हुआ है। वेन जान सिरिपानयो की मां एम सुप्रिंदा चक्रबान के पारिवारिक संबंध थाइलैंड के शाही राजघराने से हैं। कहा जाता है कि वेन जान सिरिपानयो जब १८ साल के हुए तो एक बार थाइलैंड में जब अपनी ननिहाल गए थे तो वहां उन्‍होंने सबसे पहले एक बौद्ध मठ से जुड़कर भिक्षुक बनने का फैसला किया। उस वक्‍त उन्‍होंने केवल एक आध्‍यात्मिक अनुभव के लिए ऐसा किया था, लेकिन अब दो दशक बीतने के बाद वो पूरी तरह से बौद्ध भिक्षुक बन गए हैं।

अन्य समाचार