मुख्यपृष्ठखेलफिर क्रिकेट जगत में हड़कंप

फिर क्रिकेट जगत में हड़कंप

आईपीएल के पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी ने बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष, पूर्व सचिव और चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक एन श्रीनिवासन पर गंभीर आरोप लगा कर सनसनी फैला दी है। एक पॉडकास्ट  में ललित मोदी ने खुलासा करते हुए कहा कि एन.श्रीनिवासन आईपीएल में अंपायर फिक्सिंग और ऑक्शन के दौरान धांधली किया करते थे। कभी आईपीएल कमिश्नर रहे मोदी ने यह भी कहा है कि श्रीनिवासन पहले आईपीएल के आगाज के पक्ष में नहीं थे, लेकिन जब यह टूर्नामेंट हिट हो गया तो वो इसमें कूद गए। ललित मोदी ने कहा कि आईपीएल की गवर्निंग बॉडी ने दूसरे संस्करण के ऑक्शन के दौरान ‘बोली में हेराफेरी’ की ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि एंड्रयू फ्लिंटॉफ सीएसके में जाएं। उन्होंने कहा कि यह श्रीनिवासन की इच्छा को पूरा करने के लिए किया गया था। मोदी ने श्रीनिवासन और सीएसके पर ‘अप्रत्यक्ष फिक्सिंग’ का भी आरोप लगाया है। ललित मोदी ने पॉडकास्ट पर आगे कहा कि वो अंपायर बदल देते थे, पहले तो मैंने इस बारे में ज्यादा नहीं सोचा, लेकिन जब मुझे एहसास हुआ कि वह चेन्नई के मैच में चेन्नई के अंपायर को नियुक्त कर रहे हैं तो मेरे लिए यह सहन करना मुश्किल हो गया। यह मेरे लिए एक मुद्दा बन गय था।  इसे अप्रत्यक्ष फिक्सिंग कहते हैं।

अन्य समाचार