मुख्यपृष्ठखेलगुजरात जायंट्स ने बंगाल वारियर्स को दी मात

गुजरात जायंट्स ने बंगाल वारियर्स को दी मात

गुजरात जायंंट्स ने अंतिम मिनट में आलआउट लेते हुए नोएडा इंडोर स्टेडियम में रिवेंज वीक के तहत खेले गए प्रो कबड्डी लीग के ११वें सीजन के ८०वें मैच में बंगाल वारियर्स को ३९-३७ के स्कोर से हरा दिया। गुजरात के लिए गुमान सिंह ने १२ अंक लिए जबकि हिमांशु ने ६ अंक जुटाए। इसी तरह बंगाल के लिए मनिंदर सिंह (११) ने लंबे समय बाद सुपर-१० लगाया जबकि नितेश ने डिफेंस से ६ और फजल अतराचली ने चार अंक लिए। इस जीत के साथ गुजरात अंक तालिका में ११वें से १०वें स्थान पर आ गई है। कप्तान गुमान ने तीसरे मिनट में सुपर रेड के साथ गुजरात को ५-१ की लीड दिला दी थी।

अन्य समाचार