सामना संवाददाता / मुंबई
एप्टेक मुंबई स्थित भारत की पहली संपूर्ण वर्चुअल प्रोडक्शन एकेडमी, छात्रों को अत्याधुनिक तकनीकों जैसे आईसीवीएफएक्स, मोशन कैप्चर और एलईडी वॉल्स पर प्रशिक्षण प्रदान करती है। यहां अनरियल इंजन, एडोब सब्सटैंस पेंटर जैसे टूल्स सिखाकर उन्हें फिल्म निर्माण, गेमिंग,और वीएफएक्स इंडस्ट्री में करियर के लिए तैयार किया जाता है। हाल ही में, एकेडमी ने वीआईवीई मार्स ग्लोबल कॉम्पीटिशन में दूसरा स्थान प्राप्त कर अपनी दक्षता साबित की। अतुल जैन, सीईओ के अनुसार, यह एकेडमी स्टूडेंट्स को वैश्विक फिल्ममेकिंग इंडस्ट्री के लिए तैयार करती है, जिससे उनके लिए अनगिनत संभावनाओं के दरवाजे खुलते हैं।