न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर मिर्गी एक ऐसी गंभीर बीमारी है, जिसमें दिमाग से जुड़े सेल्स ठीक से काम नहीं करते और मरीज को मिर्गी के दौरे पड़ते हैं। ‘कांटा लगा’ गीत से अपनी एक अलग पहचान बनानेवाली शेफाली जरीवाला ने खुलासा करते हुए बताया कि जब वो १५ वर्ष की थीं तब उन्हें पहली बार मिर्गी का दौरा पड़ा था। शेफाली ने कहा, ‘मिर्गी एक न्यूरोलॉजिकल समस्या है। ये जेनेटिक भी हो सकती है। इसके लक्षण होते हैं दौरे। ये ज्यादा स्ट्रेस की वजह से होता है, जब आपका दिमाग स्ट्रेस हैंडल नहीं कर पाता है तब ऐसा होता है। मैं जब १५ साल की थी, तब मुझे पहली बार दौरा पड़ा था। मुझे एग्जाम के चलते ओवरस्ट्रेस हो गया था। आज के समय में अच्छे डॉक्टर और दवाइयां हैं। २० साल से मुझे दौरे नहीं पड़े हैं और मुझे अब दवाइयां लेने की भी जरूरत नहीं पड़ती है। लाइफस्टाइल में चेंजेस करके आप इसे मैनेज कर सकते हैं। अच्छा खाना, वर्कआउट, मेंटल वर्क जरूरी है।’