विवाह के समय दुल्हन की मांग सिंदूर से दूल्हा सजाता है, यह तो हम सभी जानते हैं, लेकिन एक लंबे रिलेशनशिप के बाद २०२१ में विवाह करनेवाले राजकुमार राव और पत्रलेखा के विवाह के बाद वायरल हुए वीडियो में पत्रलेखा को राजकुमार राव की मांग में सिंदूर लगाते हुए देखा गया था। खैर, नई सोच वाले राजकुमार राव ने इस बारे में खुलासा करते हुए अब जाकर एक बातचीत में बताया कि मामला बराबरी का होना चाहिए। मुझे लगा कि वो सिंदूर क्यों लगाए… मंगलसूत्र या चूड़ा क्यों पहने… उन्हें इतना कुछ करना है तो मैं क्या करने वाला हूं? मैंने तो सिर्फ रिंग पहनी है इसलिए मैंने पत्रलेखा से कहा कि तुम्हें भी मुझे सिंदूर लगाना चाहिए। ये बराबरी में होना चाहिए। शादी के दौरान पड़ रहे फेरों पर बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि फेरों के दौरान हम जानना चाहते थे कि पंडित जी क्या कह रहे हैं? हमने उनसे हर मंत्र का मतलब पूछा। कुछ वचन से हम कम्फर्टेबल नहीं थे जो पत्रलेखा को लेने थे। जैसे एक वचन था कि वह मुझ पर गुस्सा नहीं हो सकती है। इस पर मैंने कहा, ऐसा नहीं हो सकता। यह तो वैलिड ही नहीं है।