मुख्यपृष्ठनए समाचारअगर दादा सीएम बने, तो खुद जाकर करूंगा अभिनंदन!... रोहित पवार का...

अगर दादा सीएम बने, तो खुद जाकर करूंगा अभिनंदन!… रोहित पवार का बड़ा बयान

सामना संवाददाता / मुंबई
विधानसभा चुनाव में महायुति को बहुमत मिला, जबकि महाविकास आघाड़ी को हार का सामना करना पड़ा। जैसे ही महायुति को बहुमत मिला, राज्य में जल्द ही महायुति की सरकार बनेगी। फिलहाल सरकार बनाने को लेकर हलचलें चल रही हैं। लेकिन चुनाव नतीजे आए पांच दिन हो गए हैं, लेकिन अभी तक राज्य में किसी सरकार का गठन नहीं हो सका है। पहले एकनाथ शिंदे के मुख्यमंत्री पद की दावेदारी की चर्चा थी। हालांकि, प्रेस कॉन्फ्रेंस  कर एकनाथ शिंदे ने एलान किया कि दिल्ली में बीजेपी नेता जो फैसला लेंगे, वह उन्हें मंजूर होगा।
अजीत पवार ने भी इसी तरह के रुख की घोषणा की। तो अब कहा जा रहा है कि बीजेपी का मुख्यमंत्री बनना तय है। लेकिन वास्तव में मुख्यमंत्री कौन होगा? यह अभी भी स्पष्ट नहीं है। इस बीच इन सभी घटनाक्रमों पर राजनीतिक नेता अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। अब इस पर एनसीपी (शरदचंद्र पवार) विधायक रोहित पवार ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अजीत पवार के मुख्यमंत्री पद को लेकर भी बड़ा बयान दिया है। रोहित पवार ने कहा है कि अगर अजीत पवार मुख्यमंत्री बनते हैं तो मैं खुद जाकर उन्हें बधाई दूंगा और उनके दर्शन करूंगा।

अन्य समाचार