मुख्यपृष्ठविश्वशाहबाज फिर हुए शर्मसार ...बेलारूस के राष्ट्रपति बोले, कश्मीर छोड़ो, काम की...

शाहबाज फिर हुए शर्मसार …बेलारूस के राष्ट्रपति बोले, कश्मीर छोड़ो, काम की बात करो!

पाकिस्तान समय-समय पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कश्मीर का राग अलापते रहता है, लेकिन उसे सिवाय बेइज्जती के और कुछ नहीं मिलता। इस बीच हाल ही में अपने ही देश में इस मुद्दे को उठाना उसे भारी पड़ गया और उसे अपने ही घर में काफी शर्मिंदगी उठानी पड़ी। दरअसल, बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको सोमवार को पाकिस्तान के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे। इस दौरान इस्लामाबाद में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने उनसे मुलाकात की और कश्मीर मुद्दा उठाया। लुकाशेंको ने साफ कर दिया कि वह किसी राजनीतिक मुद्दे पर चर्चा करने नहीं आए हैं। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मुलाकात के दौरान शाहबाज शरीफ ने बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको को खास दोस्त बताया और फिर उनके सामने कश्मीर का मुद्दा उठाया। वह चाहते थे कि लुकाशेंको कश्मीर मुद्दे पर भारत विरोधी बयान दें, लेकिन बेलारूस के राष्ट्रपति ने शरीफ को झटका दे दिया। लुकाशेंको ने इस पर बोलने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, ‘कश्मीर को छोड़िए, मैं यहां सिर्फ व्यापार और द्विपक्षीय सहयोग पर बात करने आया हूं।’

अन्य समाचार