मुख्यपृष्ठनए समाचारइजरायली तकनीक से मशीन हुई हैक? ...हार के बाद मविआ के प्रत्याशियों...

इजरायली तकनीक से मशीन हुई हैक? …हार के बाद मविआ के प्रत्याशियों की अहम बैठक

पुणे में विशेषज्ञों ने बताई तकनीक
सामना संवाददाता / मुंबई
विधानसभा चुनाव में महायुति ने गंदी चाल चली है, ऐसा आरोप लगाते हुए हडपसर विधानसभा क्षेत्र के महाविकास आघाड़ी के उम्मीदवार प्रशांत जगताप ने कहा कि इजरायल की तकनीक की मदद से ईवीएम मशीनों को हैक किया गया है। इजरायल में कुछ संपर्कों से ईवीएम मशीनों की हैकिंग की जानकारी मिली है इसलिए अब से महाविकास आघाड़ी वीवीपैट के वोटों की गिनती के लिए चुनाव आयोग के पास आवेदन करेगा, गलत परिणाम के बारे में चुनाव आयोग से शिकायत की जाए और परिणाम के खिलाफ अदालत में याचिका भी दायर की जाएगी।
पुणे जिले में महाविकास आघाड़ी के हारे हुए उम्मीदवारों की बैठक जिले के एनसीपी भवन में हुई। बैठक में वरिष्ठ वकील असीम सरोदे, ईवीएम मशीन विशेषज्ञ माधव देशपांडे ने मार्गदर्शन किया। बैठक में विधानसभा चुनाव नतीजों पर चर्चा के बाद अगली रणनीति तय की गई। इसके बाद आयोजित प्रेस कॉन्प्रâेंस में प्रशांत जगताप बोल रहे थे। इस अवसर पर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्ष शहर प्रमुख संजय मोरे, पूर्व मंत्री रमेश बागवे, राकांपा (शरदचंद्र पवार) के प्रभारी व शहर अध्यक्ष अंकुश काकडे, कांग्रेस सलाहकार अभय छाजेड आदि उपस्थित थे।
पर्दे के पीछे की ताकतों ने वोटिंग मशीन में हेर-फेर किया और मविआ प्रत्याशियों को हार का सामना करना पड़ा है। उन्होंने कहा कि प्रारंभ में शून्य मतदान दिखाने के लिए मॉक पोल आयोजित किए जाते हैं। मतदान के दिन चुनाव चिह्न अपलोड करते समय मशीन को सुबह ९ बजे से शाम ४ बजे तक प्रोग्राम किया जाता है। इससे मतदान के दिन कार्यक्रम कार्यशील हो जाता है। यह कार्यक्रम चुनाव से पहले और बाद में काम नहीं करता है। इसके बाद अगर विपक्ष आपत्ति जताता है तो चुनाव आयोग यह कहने के लिए स्वतंत्र है कि मतदान के दिन वोटिंग मशीन के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं हुई थी, लेकिन वास्तव में इस साल वोटिंग मशीनों को हैक कर लिया गया और मशीनों में १५ से २५ फीसदी वोटिंग की सेटिंग पहले से की गई।
हारे हुए उम्मीदवारों की बैठक में प्रशांत जगताप, कैटोनमेंट के रमेश बागवे, शिरूर हवेली के अशोक पवार, छत्रपति शिवाजी नगर के दत्ता बहिरट, दौंड के रमेश थोरात शामिल हुए। पूर्व मंत्री हर्षवर्धन पाटिल, अजित गव्हाणे, संग्राम थोपटे, संजय जगताप, अश्विनी कदम के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

अन्य समाचार