आगरा में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आजमपाड़ा में अवैध गर्भपात-प्रसव सेंटर और क्लीनिक पकड़ा है। छापे से पहले दोनों के संचालक फरार हो गए। गर्भपात कराने की किट, दवाएं और उपकरण मिले हैं। क्लीनिक पर दवाओं का भंडारण पाया है। दवाएं जब्त कर, सेंटर और क्लीनिक को बंद करा दिया है। दोनों संचालकों के खिलाफ एफआईआर कराई है। सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि दौरेठा नंबर दो आजमपाड़ा के एक घर में अवैध गर्भपात और प्रसव सेंटर चल रहा था। यहां तीन कमरों में बेड पड़े थे।
एक कमरे में ऑपरेशन कक्ष बना रखा था। यहां प्रसव-गर्भपात कराने के उपकरण मिले। गर्भपात किट भी पाई गई। बॉयोमेडिकल वेस्ट को बाल्टी में जलाकर नष्ट किया जा रहा था। छापे की सूचना पर मकान मालिक विमलेश आर्इं। उन्होंने पूछताछ में बताया कि मकान अमिता मसीह ने किराए पर लिया था। आस-पास के लोगों से पता चला कि अमिता मसीह ही गर्भपात और प्रसव कराती है। देहात और घनी आबादी की महिलाएं यहां आती थीं। पहले अमिता की मां गर्भपात कराती थी। उनकी मौत के बाद अमिता ये काम करने लगी। अलमारी में दर्द निवारक दवाएं इंजेक्शन और प्रसव कराने वाली दवाएं भी मिलीं।