मुख्यपृष्ठग्लैमरबाल-बाल बची मौनी

बाल-बाल बची मौनी

कहते हैं ‘सावधानी हटी, दुर्घटना घटी’। टीवी के मशहूर शोज में से एक ‘नागिन’ की नागिन सॉरी… सॉरी… नागिन का किरदार निभानेवाली मौनी राय का एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें मौनी गिरने से बाल-बाल बचती दिखाई देती हैं। दरअसल, एक इवेंट में पहुंची मौनी को देख पैप्स के बीच उन्हें अपने कैमरे में कैद करने की होड़ मच गई। इवेंट में पहुंची मौनी ने जैसे ही पैप्स के कैमरे की ओर देखा, एक पैप्स उन्हें आवाज देते हुए ‘मौनी जी’ कहता है और मौनी जैसे ही उस पैप्स को ‘हाय’ कहती हैं, उसी बीच नीचे बिछे कालीन में उनका पांव फंस जाता है और वे औंधे मुंह गिरने से बाल-बाल बच जाती हैं। खैर, इसके बाद किसी तरह खुद को संभालते हुए मौनी इवेंट में शामिल हो जाती हैं। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘अरे, संभलकर।’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘मौनी मुंह के बल गिरतीं, लेकिन उन्होंने संभाल लिया।’

अन्य समाचार