– जनवरी में होगा उद्घाटन, ट्वीट कर जताई खुशी
सामना संवाददाता / मुंबई
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता, युवासेनाप्रमुख और मविआ सरकार में पर्यावरण मंत्री रहे आदित्य ठाकरे ने २०२१ में मलबार हिल में नेचर ट्रेल प्रोजेक्ट की शुरुआत की थी। उनकी संकल्पना वाला यह प्रोजेक्ट जल्द ही पूरा होनेवाला है और इसका उद्घाटन जनवरी २०२५ में होने की संभावना है। इस बारे में आदित्य ठाकरे ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट को साझा किया है।
आदित्य ठाकरे ने सोशल मीडिया पर खुशी व्यक्त करते हुए लिखा कि २०२१ में पर्यटन मंत्री रहते हुए मेरे द्वारा शुरू किया गया प्रोजेक्ट अब पूरा हो रहा है, यह देखकर खुशी हो रही है। २०२२-२४ के दौरान शिंदे सरकार ने इस प्रोजेक्ट को रोक दिया था। हालांकि, जब मैंने पत्रकारों के साथ इस प्रोजेक्ट का दौरा किया तो इसके काम को फिर से शुरू किया गया। उन्होंने आगे लिखा कि इस प्रोजेक्ट से मुंबईकरों को मलबार हिल की ढलानों पर चलने का अद्भुत अनुभव मिलेगा। साथ ही गिरगांव चौपाटी का खूबसूरत नजारा भी वहां से देखा जा सकेगा। आदित्य ठाकरे ने इस प्रोजेक्ट को अपनी एक बड़ी उपलब्धि बताते हुए शिंदे सरकार पर प्रोजेक्ट में देरी का आरोप लगाया। अब इसके उद्घाटन की तारीख का इंतजार किया जा रहा है।
बता दें कि नेचर ट्रेल प्रोजेक्ट मलबार हिल की प्राकृतिक सुंदरता को संरक्षित करते हुए मुंबईकरों और पर्यटकों के लिए एक अद्वितीय अनुभव प्रदान करेगा। यह प्रोजेक्ट पर्यावरण संरक्षण के साथ पर्यटन को भी बढ़ावा देगा। नेचर ट्रेल पार्क चीन सहित अन्य कई देशों में है। काफी चर्चित इस संकल्पना को मविआ सरकार में पर्यावरण मंत्री रहते हुए आदित्य ठाकरे ने मलबार हिल में लागू करने का पैâसला लिया था, जिसका अब परिणाम मिलनेवाला है। मुंबईकरों के लिए एक तोहफा साबित होगा।