मुख्यपृष्ठटॉप समाचारभांडुप में बदलापुर पार्ट-२ ...जी.एस.शेट्टी इंटरनेशनल स्कूल में लिफ्ट मैकेनिक ने की...

भांडुप में बदलापुर पार्ट-२ …जी.एस.शेट्टी इंटरनेशनल स्कूल में लिफ्ट मैकेनिक ने की अश्लील हरकत

– छात्राओं की सुरक्षा को लेकर फिर उठे सवाल
– स्कूल प्रशासन ने की मामले को रफादफा करने की कोशिश
फिरोज खान / मुंबई
बदलापुर में दो नाबालिग छात्राओं के साथ यौन उत्पीड़न का मामला अभी पूरी तरह से शांत भी नहीं हुआ कि भांडुप के एक स्कूल में दो नाबालिग छात्राओं के साथ स्कूल के बेसमेंट में घिनौनी हरकत का मामला सामने आया है। स्कूली छात्राओं के साथ हो रही ऐसी घटनाओं के कारण एक तरफ जहां उनकी सुरक्षा संदेह के घेरे में हैं, वहीं घाती सरकार की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान लग रहे हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक, भांडुप स्थित नामचीन जी. एस. शेट्टी इंटरनेशनल स्कूल की छात्राएं स्कूल के बेसमेंट में योगा कर रही थीं। इस बीच लिफ्ट मैकेनिक वहां पंहुचा और दो छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें करने लगा। घबराई छात्राएं किसी तरह आरोपी के चंगुल से भाग निकलीं और योगा टीचर को सारी बात बताई। दोनों नाबालिग बच्चियों के मुताबिक, स्कूल प्रशासन ने मामले को वहीं रफादफा करने की कोशिश की तो छात्राओं ने अपने साथ हुई घिनौनी हरकत की जानकारी परिजनों को दी।

भांडुप पुलिस ने आरोपी को किया अरेस्ट
कोर्ट ने २ दिसंबर तक भेजा हिरासत में

भांडुप के स्कूल में २ नाबालिग छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करनेवाले आरोपी को भांडुप पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां कोर्ट ने उसे २ दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
भांडुप पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दत्तात्रेय खंडागले ने बताया कि बच्चियों के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पहुंचकर आरोपी गोपाल गौड़ा को पोक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधिकारी खंडागले के मुताबिक, पीड़ित बच्ची जी. एस.शेट्टी इंटरनेशनल स्कूल की छात्राओं की उम्र १०-११ वर्ष के बीच है। आरोपी लिफ्ट मैकेनिक है और यह घटना २७ नवंबर दोपहर की है।
पुलिस अधिकारी खंडागले ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने उसे २ दिसंबर तक पुलिस रिमांड में भेजा है। स्कूल में इस तरह की हुई घटना को लेकर पीड़ित बच्चियों के माता-पिता ने सवाल उठाया है कि लड़कियां जब बेसमेंट में योगा कर रही थीं, तो उस वक्त महिला टीचर वहां मौजूद क्यों नहीं थी और लड़कियों ने शिकायत स्कूल प्रशासन से की तो उन्होंने इतने गंभीर मामले को रफा दफा करने की कोशिश क्यों की? परिजनों ने यह भी सवाल उठाया है कि जब लिफ्ट मरम्मत का काम पहली मंजिल पर चल रहा था, तो लिफ्ट मैकेनिक बेसमेंट में क्यों गया और उसे वहां जाने की इजाजत किसने दी, जहां छात्राएं योगा कर रही थीं।

अन्य समाचार