सामना संवाददाता / भायंदर
कौशल, रणनीति और संयम के एक प्रेरक प्रदर्शन में सेंट फ्रांसिस हाई स्कूल, भायंदर (पूर्व) की छात्रा सुश्री भाविनी मल्लिक 17 नवंबर 2024 को मध्य प्रदेश, नर्मदापुरम में आयोजित प्रतिष्ठित राष्ट्रीय शतरंज स्तर की प्रतियोगिता की विजेता बनकर उभरी हैं, जिसमें देश के विभिन्न राज्यों के कुछ बेहतरीन युवा दिमागों के साथ प्रतिस्पर्धा करते हुए उन्होंने दूसरा स्थान हासिल किया है। नांदेड़ में आयोजित राज्यस्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में उन्होंने चौथा स्थान हासिल किया। वह बुद्ध विहार, मीरा रोड में आयोजित जिला खेल संगठन (डीएसओ) में भी प्रथम स्थान पर रहीं। इतना ही नहीं, उन्होंने 11 अक्टूबर, 2024 को अंधेरी में आयोजित डिविजन शतरंज प्रतियोगिता में भी 5वां स्थान हासिल किया है।