मुख्यपृष्ठनए समाचारवे नफरत फैलाते हैं हम प्यार बांटते हैं ... बीजेपी पर राहुल...

वे नफरत फैलाते हैं हम प्यार बांटते हैं … बीजेपी पर राहुल गांधी ने साधा निशाना

सामना संवाददाता / नई दिल्ली
लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस की बड़ी जीत के बाद पहली बार लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वायनाड के दौरे पर हैं। राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि लोकसभा में हम एक राजनीतिक विचारधारा से लड़ रहे हैं।
बीजेपी पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा, ‘हम भावनाओं और प्यार के बारे में बात कर रहे हैं। वे नफरत, विभाजन, हिंसा के बारे में बात करते हैं। संविधान कहता है कि सभी लोगों के साथ समान व्यवहार किया जाना चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि अडानी के साथ हर दूसरे भारतीय की तुलना में अलग व्यवहार किया जाएगा। पीएम मोदी कहते हैं कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि अडानी को अमेरिका में दोषी ठहराया गया है, भारत में हम दोषी नहीं ठहराएंगे उसे। उनके पास पूरी सरकार है। राहुल गांधी ने कहा कि उनके पास मीडिया है, पैसा, खुफिया एजेंसियां, सीबीआई, ईडी, आईटी और हमारे पास बस लोगों की भावना है। राहुल गांधी ने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि हम बीजेपी की विचारधारा को हराएंगे।

राहुल गांधी ने कहा, ‘हम संसद में सिर्फ एक व्यक्ति नहीं हैं, बल्कि उससे भी बढ़कर, हम वायनाड के लोगों के दिलों की भावना का प्रतीक हैं। वायनाड के लोगों ने हम पर भरोसा किया है, हम पर विश्वास किया है और स्वीकार किया है कि हम भारत की संसद में उनकी भावनाओं का प्रतिनिधित्व करते हैं।

अन्य समाचार