मुख्यपृष्ठसमाचारमैं ठाकुर हूं, रात में घर में घुसकर... अखिलेश ने उठाई योगी...

मैं ठाकुर हूं, रात में घर में घुसकर… अखिलेश ने उठाई योगी की पुलिस के खिलाफ आवाज

 

सामना संवाददाता / लखीमपुर
मैं जाति का ठाकुर हूं। बहुत बदतमीज किस्म का हूं। ब्राह्मणों का पैर छूता हूं, लेकिन पैर पकड़कर पटकता भी हूं। रात २ बजे तुम्हारे घर में घुसुंगा और बेइज्जत करूंगा। धमकी भरी ये बातें एक ऑडियो क्लिप में वायरल हो रही हैं। महिला को फोन पर धमकी भरे अंदाज में बातें करनेवाला शख्स पुलिस का दारोगा बताया जा रहा है। सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पुलिसवाले की तस्वीर के साथ ऑडियो क्लिप को शेयर करके भाजपा सरकार पर हमला बोला है। अखिलेश ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर ऑडियो क्लिप साझा करते हुए लिखा है कि ये है भाजपा की ‘नारी वंदना’ का सच। एक स्त्री को धमकी देनेवाले दारोगा जी को उ.प्र. के माननीय जी अगर बर्खास्त नहीं करेंगे तो यह माना जाएगा कि सबकुछ उनकी वजह से ही हो रहा है।

अन्य समाचार