भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव जय शाह ने बोर्ड मुख्यालय में नई जर्सी का अनावरण किया, जिसे भारतीय महिला क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ २२ दिसंबर से वडोदरा में खेली जानेवाली तीन मैचों की एकदिवसीय शृंखला के दौरान पहनेगी। इस मौके पर हरमनप्रीत ने कहा, ‘जर्सी का अनावरण करना सम्मानजनक है। मुझे खुशी है कि हमारी पहली टीम है, जो वेस्टइंडीज के खिलाफ यह जर्सी पहनने जा रही है। मुझे यह जर्सी बहुत अच्छी लगी और यह वास्तव में खुशी की बात है कि हमें वनडे के लिए विशेष जर्सी मिली है।’ वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू शृंखला से पहले हरमनप्रीत की अगुवाई वाली भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी, जहां वह ५ से ११ दिसंबर तक तीन मैचों की वनडे शृंखला खेलेगी। हरमनप्रीत ने कहा, ‘मैं चाहती हूं कि भारतीय प्रशंसक भी यह जर्सी पहन कर गर्व महसूस करें।’