ऐसा लगता है कि पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर को भारतीय बल्लेबाजों द्वारा की गई धुनाई याद नहीं है। इसीलिए बेकार की बातें कर रहे हैं, जी, हां शोएब अख्तर ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि भविष्य में आईसीसी इवेंट में पीसीबी को पाकिस्तान की टीम को भारत भेजना चाहिए और एक ऐसी टीम तैयार करनी चाहिए जो भारत को उसी के घर में हराए। उन्होंने कहा, ‘भविष्य में भारत में खेलने के मामले में, हमें दोस्ती का हाथ बढ़ाना चाहिए और वहां जाना चाहिए। मेरा हमेशा से मानना रहा है कि भारत में खेलो और वहीं उन्हें मारके आओ। बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी फरवरी-मार्च में आयोजित होगी। पाकिस्तान पहले इस बात पर अड़ा था कि किसी भी कीमत पर टूर्नामेंट पाकिस्तान में ही आयोजित होना चाहिए। हालांकि, भारत इसके लिए तैयार नहीं था। लेकिन अब कुछ शर्तों के साथ मान गया है।