मुख्यपृष्ठग्लैमरचंकी की एक्स्ट्रा कमाई

चंकी की एक्स्ट्रा कमाई

हर व्यक्ति ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाना चाहता है, फिर चाहे वो आम आदमी हो या फिल्म स्टार। फिल्मों के अलावा इवेंट के जरिए एक्स्ट्रा कमाई करनेवाले चंकी पांडे एक बार एक्स्ट्रा कमाई के चक्कर में अंतिम संस्कार में पहुंच गए थे। चंकी ने बताया कि एक दिन उन्हें आयोजक का फोन आया और उसने पूछा, क्या कर रहे हो। चंकी ने बताया कि शूटिंग के लिए ‘फिल्मसिटी’ निकल रहा हूं। इस पर आयोजक ने कहा, भाई रास्ते में १० मिनट का इवेंट है, अच्छे पैसे मिलेंगे। बस सफेद सूट पहनकर आना। सफेद सूट में इवेंट वाली जगह पर पहुंचते ही वहां उपस्थित लोगों ने चंकी को देखकर कहा, चंकी आए हैं। इसके बाद चंकी ने वहां एक शव देखा। भोले-भाले चंकी को लगा कि शायद उनके पहुंचने से पहले आयोजक की मौत हो गई, लेकिन जब उनकी नजर वहां एक कोने में खड़े आयोजक पर पड़ी तो आयोजक ने उनसे कहा, पैकेट उनके पास है और परिवारवालों का कहना है कि अगर वो रोएंगे तो और अधिक पैसे मिलेंगे। खैर, अब चंकी वहां पैसों की खातिर दहाड़े मारकर रोये या नहीं, ये तो चंकी जानें या फिर आयोजक!

अन्य समाचार

जीवन जंग