सामना संवाददाता / इंदौर
इंदौर पुलिस एक तरह से आम लोगों के पसंद या नापसंद पर लगाम लगाने जा रही है। जी, हां इंदौर पुलिस अब अपराधियों के सोशल मीडिया एकाउंट की जांच करेगी। इतना ही नहीं, उनकी प्रâेंडलिस्ट में शामिल लोगों की लिस्ट बनाई जाएगी। इसके साथ ही बदमाशों के सोशल मीडिया पोस्ट पर लाइक और कमेंट करने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर गुंडों की प्रोफाइल को लाइक और उस पर कमेंट करना लोगों को भारी पड़ सकता है। ऐसा करने वाले को पुलिस गुंडागर्दी को बढ़ावा देने के आरोप में गिरफ्तार कर सकती है। नगरीय सीमा में पुलिस ने १०० से ज्यादा अपराधियों की प्रोफाइलिंग की गई है।
डीसीपी जोन-१ विनोद कुमार मीना के मुताबिक जैसे-जैसे इंटरनेट का चलन बढ़ा है, अपराधियों ने स्वयं का प्रमोशन करना शुरू कर दिया है। दहशतगर्दी के लिए अपराधी नशा करते हुए वीडियो अपलोड करते हैं। कई अपराधियों ने हथियारों का प्रदर्शन करते हुए और केक काटते हुए वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर अपलोड करते हैं, जिस पर उनके फालोवर्स कमेंट और लाइक भी करते हैं।