मुख्यपृष्ठविश्व२८ दिन बाद विश्वयुद्ध का आगाज! ...बाबा का वचन, दुनिया की तबाही...

२८ दिन बाद विश्वयुद्ध का आगाज! …बाबा का वचन, दुनिया की तबाही तो पक्की है

दिसंबर की शुरुआत हो चुकी है और अब कुछ ही दिनों में नया साल दस्तक देने को तैयार है। लोग नए साल को सेलिब्रेट करने का प्लान बना रहे हैं। ऐसे में भविष्यवक्ता नए साल में होने वाली घटनाओं के बारे में पूर्वानुमान लगाते हुए भविष्यवाणियां करते हैं। साल के खत्म होते होते इनमें से कुछ भविष्यवाणियां गलत साबित होती हैं, तो कुछ लोगों की बिल्कुल सही होती हैं। साल २०२५ को लेकर भी लोग अपनी-अपनी भविष्यवाणी करते हुए बता रहे हैं कि नव वर्ष वैâसा होगा। ऐसे में बाबा वेंगा द्वारा की गई कुछ भविष्यवाणियां भी वायरल हो रही हैं। यूं तो बाबा वेंगा की मौत २८ साल पहले हो गई थी, लेकिन वह अपने किए गए भविष्यवाणी को लेकर अभी भी चर्चा में रहते हैं। २०२५ और इसके बाद को लेकर की गई कुछ भविष्यवाणियां डराने वाली हैं। बाबा वेंगा के मुताबिक, साल २०२५ से विश्वयुद्ध शुरू हो जाएगा। वहीं, धरती से इंसान के खात्मे और यूरोप में मुस्लिमों के शासन की बात भी की है।
बाबा वेंगा द्वारा की गई भविष्यवाणी के मुताबिक, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन एक मजबूत वैश्विक नेता के रूप में उभरेंगे। साथ ही उन्होंने कहा है कि साल २०२५ से तीसरे विश्व युद्ध की शुरुआत होगी। यूरोप में भी बड़ा संघर्ष छिड़ जाएगा, जिसकी चपेट में धीरे-धीरे पूरी दुनिया आ जाएगी। इसकी वजह से मानव जाति का जो विनाश शुरू होगा, वह बढ़ता ही जाएगा।

अन्य समाचार

जीवन जंग