– लग्जरी लाइफ के लालच में आ रहे हैं युवा
– एटीएस के शिकंजे में आए शूटरों ने किया खुलासा
– हरियाणा में भी गैंग की होती है भर्ती
सामना संवाददाता / मुंबई
अपराध की दुनिया में तेजी से छा जानेवाले गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के शिकंजे में पुणे के कॉलेज हैं। गैंग में नए शूटरों को भर्ती करने के लिए बिश्नोई के रिक्रूटर अब पुणे के कॉलेजों तक जा पहुंचे हैं। वहां पढ़नेवाले कुछ छात्रों को लग्जीरियस लाइफ का लालच देकर उन्हें गैंग में भर्ती किया जा रहा है। पुणे के अलावा हरियाणा के
कॉलेज में भी शूटरों की भर्ती करने के लिए बिश्नोई गैंग के रिक्रूटर चक्कर लगा रहे हैं।
एटीएस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अपराध की दुनिया के सरगना अब कॉलेज छात्रों को अपने गैंग में शामिल कर रहे हैं। कम समय में ज्यादा पैसा कमाना और लग्जरी लाइफ का लालच देकर इन छात्रों का ब्रेनवॉश किया जा रहा है। इस तरह का सनसनीखेज खुलासा हाल ही में पकड़े गए बिश्नोई गैंग के शूटरों ने एटीएस से किया है। मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद मुंबई क्राइम ब्रांच ने बिश्नोई गैंग के कई सदस्यों को गिरफ्तार किया, जिनसे कई चौंकानेवाली जानकारी सामने आई है।
गोल्डी बराड़ के आदेश पर
लॉरेंस गैंग में छात्रों की भर्ती!
लॉरेंस बिश्नोई का गैंग नए सदस्यों की भर्ती के लिए कॉलेजों का चक्कर लगा रहा है। हाल ही में बिश्नोई गैंग के दो शूटरों ने एटीएस की पूछताछ में यह बात कबूल की है। यह काम विदेश में बैठे गोल्डी बराड़ के आदेश पर किया जा रहा है। बिश्नोई गैंग के दो आरोपियों विनय कालवानी और अजीम सहरावत ने एटीएस को पूछताछ के दौरान बताया कि पुणे और हरियाणा के कई कॉलेज छात्रों को बिश्नोई गैंग में शमिल कराया जा रहा है।
बता दें कि हाल ही में चंडीगढ़ में दो क्लबों के पास विस्फोट किया गया था। विस्फोट के बाद बिश्नोई गैंग ने सोशल मीडिया के जरिए ब्लास्ट की जिम्मेदारी ली थी। इसके बाद पुलिस हरकरत में आई और बिश्नोई गैंग के दो आरोपी विनय कालवानी और अजीत सहरावत को गिरफ्तार किया गया। हिसार एटीएस ने जब पकड़े गए आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की तो कई सनसनीखेज जानकारी सामने आई। पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि पुणे और हरियाणा के हिसार जिले में कई कॉलेज छात्रों को बिश्नोई गैंग में शामिल किया जा रहा है और यह काम विदेश में बैठे गोल्डी बराड़ कर रहा है। आरोपियों ने एटीएस को बताया है कि छात्रों को विदेश में सेटल कर उन्हें लग्जीरियस लाइफ देने का लालच दिया जाता है, ताकि वे गैंग के झांसे में आ जाएं। आरोपियों के खुलासे को तब और बल मिल जाता है, जब मुंबई क्राइम ब्रांच को आरोपी शिवकुमार गौतम ने पूछताछ में बताया था कि उसे विदेश में सेटल करने के साथ-साथ मोटी रकम देने का वादा बिश्नोई गैंग के गोल्डी बराड़ ने किया था। शिवकुमार गौतम को बाबा सिद्दीकी हत्या के आरोप में मुंबई क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है।