मुख्यपृष्ठनए समाचार'बांग्लादेश' पर बिफरा सुल्तानपुर का हिंदू ...हिंदू रक्षा समिति के बैनर तले...

‘बांग्लादेश’ पर बिफरा सुल्तानपुर का हिंदू …हिंदू रक्षा समिति के बैनर तले आक्रोश सभा व मार्च में उमड़ा आक्रोश

•राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर बांग्लादेश में ठोस कार्रवाई की मांग

विक्रम सिंह/सुल्तानपुर
बांग्लादेश में रोजाना हिंदुओं के नरसंहार व मंदिरों को नष्ट करने की विधर्मियों की कोशिशों एवं निष्क्रिय यूनुस सरकार के खिलाफ मंगलवार को सुल्तानपुर के हिंदुओं का आक्रोश फूट पड़ा।हिंदू रक्षा समिति के बैनर तले एकत्र अनेक हिंदूवादी धार्मिक संगठनों का जिलामुख्यालय के तिकोनिया पार्क में आयोजित आक्रोश सभा में जमावड़ा हुआ।
संघ विभाग प्रचारक श्रीप्रकाश व जिला प्रचारक आशीष के संयोजन में सभा के दौरान बतौर मुख्य वक्ता अमेठी के सगरा पीठाधीश्वर अभय चैतन्य बाल ब्रह्मचारी मौनी महाराज ने चेताया। बांग्लादेशी सरकार हिंदुओं को कायर न समझे।हिंदुओं की बहू बेटियों के साथ अत्याचार अब सहा नहीं जाएगा। ऐसे आतताइयों का विनाश निश्चित है। हिंदुओं को शस्त्र उठाना ही होगा। इसीलिए यह आक्रोश सभा आयोजित की गई है। हमारे देश के प्रधानमंत्री कमजोर नहीं हैं। बांग्लादेश को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए हिंदू अब एकजुट हो चुका है, केन्द्र सरकार यथासंभव कदम उठाए।
सभा के बाद सभा रैली में तब्दील हो गई और सिविल लाइन क्षेत्र में हिंदुओं ने बंगलादेशी हिंदुओं के समर्थन में स्लोगन अंकित तख्तियां व भगवा ध्वज लेकर सड़क पर उतर पड़े। गोपालदास पुल, रोडवेज, डीएम आवास से बरास्ते दीवानी चौराहा होते हुए पुनः मार्च तिकोनिया पार्क में विसर्जित हो गया। रैली के समापन पर प्रदर्शनकारियों के पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल सदस्यों विहिप जिलाध्यक्ष प्रो.निशा प्रकाश , डाक्टर एके सिंह, संत कुमार प्रधान आदि ने सगरा पीठाधीश्वर महंत मौनी महाराज के नेतृत्व में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम कृतिका ज्योत्स्ना को सौंपा। जिसमें भारत सरकार से तत्काल बंगलादेश को लेकर ठोस एक्शन की मांग की गई। प्रदर्शन व सभा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ केंद्रीय भूमिका में नजर आया। जबकि गायत्री परिवार, गोमतीमित्र मंडल, अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत, स्वावलंबी भारत अभियान, गौरक्षा वाहिनी, भारत विकास परिषद, हिन्दू महासंघ, भाजपा राजपूताना शौर्य फाउंडेशन, क्षत्रिय महासभा-कल्याण परिषद, विश्व हिंदू परिषद, अधिवक्ता परिषद, परशुराम सेना आदि दर्जनों हिंदूवादी संगठनों के सैकड़ों लोगों की भी सहभागिता रही।

अन्य समाचार