नेवी अफसर राहुल शर्मा के साथ वर्ष २०२१ में ब्याह रचानेवाली ‘कुंडली भाग्य’ फेम अदाकारा श्रद्धा आर्या मां बन गई हैं। उन्होंने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया है। बेटा और बेटी के जन्म के साथ ही अब श्रद्धा की पैâमिली पूरी हो गई है। श्रद्धा ने हॉस्पिटल से अपने जुड़वां बच्चों की पहली झलक शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर मां बनने की खुशी अपने पैंâस के साथ साझा की। श्रद्धा ने लिखा- दो नन्हीं खुशियों ने हमारे परिवार को पूरा कर दिया है, हमारा दिल डबल फुल है। उन्होंने वीडियो में ब्लू और पिंक बलून्स के साथ अपने बच्चों की तस्वीरें दिखाई हैं। बता दें कि श्रद्धा ने २९ नवंबर को बच्चों को जन्म दिया है।