मुख्यपृष्ठग्लैमरलोगों ने गलत समझा

लोगों ने गलत समझा

सोशल मीडिया पर फिल्मों से संन्यास लेने की घोषणा कर सनसनी मचानेवाले विक्रांत मैसी के पैâसले के बाद लोग सोचने पर मजबूर हो गए कि फिल्मों में नाम और दाम कमाने वाले विक्रांत को जब सफलता मिलने लगी तो ऐसा क्या हुआ जो उन्होंने फिल्मों से दूरी बनाने का फैसला ले लिया। तमाम उड़ रही अटकलों और अफवाहों के बीच विक्रांत के साथ फिल्म ‘हसीन दिलरुबा’ में काम कर चुके हर्षवर्धन राणे ने विक्रांत की पोस्ट को लेकर कहा, ‘मैंने उनका काम देखा है। मुझे लगता है कि उन्हें किसी पीआर ने सुझाव दिया होगा क्योंकि वो ऐसा करने की नहीं सोचेंगे। मुझे उम्मीद है कि जल्द ही कोई डायरेक्टर उनके साथ फिल्म का एलान करेगा और ये पीआर स्टंट खत्म हो जाएगा।’ खैर, अभी अटकलों का बाजार गर्म ही था कि इसी बीच तमाम अटकलों और अफवाहों पर पूर्णविराम लगाते हुए विक्रांत मैसी ने एक इंटरव्यू में खुलासा करते हुए बताया कि ‘मैं रिटायर नहीं हो रहा हूं, बस थक गया हूं। मुझे इस वक्त एक लंबे ब्रेक की जरूरत है। घर की याद आती है और स्वास्थ्य भी खराब हो रहा है, लोगों ने मेरी बातों को गलत समझा है।’

अन्य समाचार