सामना संवाददाता / मुंबई
प्रेमी जोड़े को इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें पोस्ट करना महंगा पड़ा और दोनों के जुर्म का खुलासा हो गया। शादी करने के लिए दोनों के पास पैसे नहीं थे। ऐसे में दोनों ने अपराध का रास्ता अपनाकर पैसे इकट्ठा करने की सोची, लेकिन कामयाब नहीं हुए और दोनों गिरफ्तार कर लिए गए।
मिली जानकारी के मुताबिक, खार पुलिस ने एक ऐसे प्रेमी जोड़े को गिरप्तार किया है, जिन्होंने अपनी शादी रचाने के लिए चोरी का रास्ता अपनाया। बड़े ही शातिराना तरीके से प्रेमिका जुर्म को अंजाम दे रही थी। असल में १९ साल की आरोपी प्रेमिका खार पश्चिम में एक वरिष्ठ नागरिक के घर केयर टेकर का काम करती थी। आरोपी प्रेमिका का २० वर्षीय एक लड़के के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों दो साल से रिलेशनशिप में थे और शादी करना चाहते थे, लेकिन दोनों के पास इतने पैसे नहीं थे कि वे शादी कर लेते। ऐसे में आरोपी प्रेमिका ने योजना बनाई और उसके तहत बुजुर्ग महिला, जिसके घर में केयर टेकर का काम करती थी, वहां से जेवरात चुराने का काम शुरू किया। आहिस्ता-आहिस्ता प्रेमिका ने तकरीबन एक किलो से ज्यादा सोने के जेवरात पर हाथ साफ कर अपने प्रेमी को सौंप दिया। प्रेमी यूपी के गोरखपुर का रहनेवाला है। दोनों प्रोफेशनल चोर नहीं होने के कारण एक गलती कर बैठे और पुलिस के हत्थे चढ़ गए। असल में आरोपी प्रेमिका ने चुराई हुई सोने की अंगूठी पहनकर अंगूठी को दिखाते हुए इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर ३ नवंबर को पोस्ट कर दी। प्रेमिका की देखा-देखी प्रेमी ने भी सोने की चेन पहनकर इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर पोस्ट कर दी। आरोपी प्रेमिका की तस्वीर को जब बुजुर्ग महिला ने देखा तो दंग रह गई। उसने अंगूठी को पहचान लिया और ७ नवंबर को खार पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत मिलते ही पुलिस ने आरोपी प्रेमिका को सांताक्रुज से गिरफ्तार कर लिया और उसके प्रेमी को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लाया गया।